बीबीए क्या है और इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं?

देखा जाता है की 12th पास करने के बाद स्टूडेंट के पास कई ऐसे कोर्स करने के ऑप्शन होते है जिनमे वह अपना कैरियर बना सकते है. लेकिन आज हम सबके बारे में नही बल्कि बीबीए क्या है (What is BBA Course in Hindi) के बारे बात करने वाले है.

हर स्टूडेंट 12th के बाद ग्रेजुएशन करते है. लेकिन सभी स्टूडेंट के लिए यह बड़ा सबब बन जाता है कि आख़िर 12th पास करने के बाद क्या करे, कौन सा कोर्स करे या फिर इस कोर्स को करने में कितना ख़र्चा होगा कितने साल का होगा. इस तरह के कई सवाल होते है जो स्टूडेंट को परेशान करते हैं.

इसलिए आज हमने इस लेख में बिज़नेस माइंड रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए बीबीए कोर्स क्या है और इसे करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है की जानकारी लेकर आये हैं. इसके अलावा आप ये भी जानेंगे की बीबीए से कौन सी जॉब मिलती है और इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीबीए क्या है – What is BBA in Hindi?

bba kya hai hindi

BBA एक स्नातक डिग्री कोर्स होता है जिसे 12th पास करने के बाद कोई भी स्टूडेंट कर सकता है. 3 बर्ष के इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते है. जिसमे स्टूडेंट को बिज़नेस मैनेजमेंट के बारे में शिक्षा दी जाती है.

इस कोर्स को करने से स्टूडेंट की कम्युनिकेशन स्किल डेवेलोप होती है. जो स्टूडेंट बिज़नेस या मैनेजमेंट जैसा माइंड रखते है.

वही छात्र इस कोर्स को करने में रूचि रखते है. तो यदि आप भी बिज़नेस या मैनेजमेंट जैसा माइंड सेट किये हुए है और अपना खुद का बिज़नेस या फिर अच्छी जॉब करना चाहते है, तो 12th पास करने के बाद इस इस कोर्स का चयन कर सकते है.

यदि 12th पास करने के बाद आप व्यवसाय या अपना बिज़नेस में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो BBA आपके लिए सबसे Perfect कोर्स है. जिसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से जानने वाले है.

इस पोस्ट के माष्यम से हम आपको कई बातें बताएँगे की इस कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं. इसका सिलेबस क्या है ये भी हम इस पोस्ट में जानेंगे.

इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और BBA के लिए सबसे अच्छा कॉलेज कोनसा है. ऐसी अन्य इस ग्रेजुएशन कोर्स की जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे.

यदि जब स्टूडेंट को अपने कोर्स की जानकारी होगी या फिर उसे अच्छा मार्गदर्शन मिले तो वह यकीनन अपने जीवन में सफल बन सकता है.

लेकिन आज कल अक्सर यह देखा जाता है कि कुछ छात्र 12th करने के बाद बिना सोचे समझे स्नातक करने के लिए किसी भी कोर्स का चयन कर लेते है. जो उनके लिए बाद के परेशानी का सबब बन जाता है.

ऐसे छात्र जो बिना सोचे समझे किसी भी कोर्स का चयन कर लेते वह कभी भी सफल नही हो पाते है. क्योंकि उनका कोई अपना एक लक्ष्य नही होता है. इसलिए वह अपने मार्ग से भटकते रहते है.

BBA का फुल फॉर्म – Full Form of BBA in Hindi

Bachelor Of business Administrator

सभी स्टूडेंट जानते है कि भारत मे अभी सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन हो गया है. अभी की बात की जाए तो दुनिया भर में इतना कॉम्पटीशन बढ़ गया है कि सब खुद अपने आप दूसरे से आगे निकलने चाहते है और खुद का बिज़नेस करना चाहते है.

क्योंकि सरकारी नौकरी पाने के लिये काफी मेहनत करनी होती है. कभी कभी मेहनत के करने के बाद भी नौकरी मिलने मुश्किल हो जाता है.

इसलिये लोग आजकल व्यवसाय करने में ज्यादा ध्यान देते है. तो यदि आप अपने भी कुछ इस तरह का माइंड सेट किया है और अपना खुद का बिज़नेस व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेटिव आपके लिये सबसे अच्छा कोर्स है.

इस कोर्स को Complete करने के करने के बाद आपको व्यवसाय की अच्छी knowledge हो जाएगी जिससे आप अपने अच्छे बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है.

आज कल तो कई बड़े शहरों में ऐसी कंपनी उपलब्ध है जो बीबीए पढ़े लोगों को अच्छे सैलरी बेस पर काम देती है. तो आप यह बिल्कुल भी ना सोचे कि इस कोर्स को करके आप सिर्फ खुद का ही बिज़नेस व्यवसाय शुरू कर सकते है बल्कि यह कोर्स करने के बाद आप अच्छी जॉब भी पा सकते है.

इस कोर्स के लिए कॉलेज में Specially कंपनियां छात्रों के placement के लिए आती है. जो छात्रों को नौकरी ऑफर करती है. इसके अलावा भी बीबीए कोर्स के लिए कई सेक्टर है जो स्टूडेंट को अच्छी सैलरी के साथ नौकरी प्रोवाइड करते है.

यह सब जानने के बाद अब Student के मन मे सवाल आता है की इस कोर्स को करने के लिए क्या उपयोगिता होनी है तो इसकी ज़रा भी चिंता ना करे आपको इस लेख के इसकी पूरी जानकारी दी गयी है बस लेख को अंत तक पढ़े.

बीबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीबीए कोर्स 3 साल का होता है, जिसमे 6 Semester होते है प्रत्येक Semester 4 माह को होता है. हर semester में अलग अलग Subject पढ़ने होते है.

इन सभी subject को पढ़ने के बाद ही छात्र को इस की डिग्री University के द्वारा प्राप्त की जा सकती है. नीचे आप इस के Subject और इसके Syllabus के बारे में जान सकते है.

  • Bachelor of Business Administration Finance
  • Bachelor of Business Administration Human Resource Management
  • Bachelor of Business Administration Marketing
  • Principles of Management,
  • Business Economics,
  • Accounting – Financial and Management Accounting,
  • Business Mathematics,
  • Marketing Management,
  • Statistics,
  • Operations Research,
  • Production and Material Management,
  • Personnel Management and Industrial Relations.

बीबीए का सिलेबस क्या है?

बीबीए के इस 3 साल के कोर्स में किस Syllabus को पढ़ेंगे  उसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी है. नीचे आप हर semester के कोर्स को देख सकते है.

First Semester 

  • Elements of Management
  • Enrichment Course-I
  • Business English – I
  • Business Mathematics – I
  • Principles of Micro Economics
  • Principles of Financial Accounting

Second semester 

  • Company Accounts
  • Business English – II
  • Principles of Macro Economics
  • Introduction to Indian Society
  • Business Mathematics – II
  • Enrichment Course –II

Third Semester 

  • Enrichment Course -III
  • Managerial Skills
  • Introduction to Indian Business Environment
  • Introduction to Business Statistics
  • Government & Business
  • Oral Communication in Business

Fourth Semester 

  • English Literature
  • Enrichment Course –IV
  • Taxation
  • Introduction to Operations Research
  • Introduction to Organizational Behavior
  • Indian Business History

Fifth Semester 

  • Business Law
  • Human Resource Management
  • Fundamentals of Financial Management
  • Marketing Management
  • Enrichment Course –V
  • Indian Economy

Six Semester 

  • Principles of Research Methodology
  • Introduction to Strategic Management
  • Enrichment Course –VI
  • Management Information System
  • Financial Services

बीबीए की फीस

BBA कोर्स 3 साल के होता है. इसकी फ़ीस इस पर निर्भर करती है कि आप किस University से इस कोर्स को करने के लिए Admission लेते है.

जैसे यदि आपको सरकारी College University से करते है तो काफी कम फ़ीस देनी होती है वही यदि आप अच्छे कॉलेज university (Top Rated University) से कोर्स करते है तो आपको इस कोर्स के complete करने में 3 लाख तक का ख़र्चा फ़ीस के रूप में आ सकता है.

वैसे आप जिस भी College से यह कोर्स करे वहां फ़ीस की पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपना एडमिशन ले.

बीबीए के लिए योग्यता

यदि आपने 12th 50% marks के साथ पास किया है तो आप इस कोर्स को करने के लिए इनमें प्रवेश कर सकते है. यदि इस कोर्स को करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 2 तरीके है.

  • पहला रेगुलर आप इस कोर्स को कर सकते है.
  • दूसरा आप इसे प्राइवेट के तौर पर भी कर सकते है.

चलिये इनके बारे में विस्तार से जानते है.

  • 12वी में 50% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है.
  • 12वी किसी भी स्ट्रीम से पास किया हो.

बीबीए कोर्स के प्रकार

BBA Regular Course

यदि आप आप Regular BBA course करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने ज़िला क्षेत्र के University, College में जाकर ले सकते है. ये एक management sector डिग्री है जो हर कॉलेज university में नहीं होता है. इसलिए सबसे पहले university में इस कोर्स के बारे में उचित जानकारी प्राप्त कर ले. यदि यह कोर्स है तो इसमे रेगुलर के लिए एडमिशन ले सकते है.

BBA Private Course

यदि आप Regular की जगह Private BBA करना चाहते है तो इसके लिए आप University की वेबसाइट पर जाकर इसका अवलोकन कर सकते है. कई यूनिवर्सिटी हैं जो इस कोर्स को कराती है. इसके लिए आप university की वेबसाइट पर जाकर वहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

भारत के टॉप बीबीए कॉलेज

  • Christ University, Bangalore [Bangalore]
  • Narsee Monjee Institute of Management Studies [NMIMS] Deemed University, Mumbai
  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies [SSCBS] [New Delhi]
  • New Horizon College, Kasturi Nagar [Bangalore]
  • Roorkee College of Engineering
  • Mysore Institute of Commerce and Arts
  • Loyola College [Chennai]
  • Flame University [Pune]

कुछ स्टूडेंट सोचते है की इसे करके सिर्फ अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है. लेकिन ये बिलकुल गलत है इसे करने के बाद Student अच्छी नौकरी भी पा सकते है.

Market और Private सेक्टर में ये कोर्स करने वाले Student की काफी demand है. आसानी से आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करके हर महीने 20000 से 30000 कमा सकते है. प्राइवेट सेक्टर में आप किन पोस्ट जॉब कर सकते है. इसकी जानकारी नीचे पढ़ सकते है.

  • Finance Manager
  • Marketing Manager
  • Research Analyst
  • Financial Analyst
  • HR Manager
  • Business Consultant

बीबीए के बाद क्या करें – What To Do After BBA?

कई ऐसे छात्र होते है जो पढ़ने में ज्यादा रूचि रखते है और बीबीए जैसी डिग्री करने के बाद और भी पढना चाहते है. इसलिए कोर्स करने के बाद छात्रों के मन मे यह सवाल भी रहता है कि इसे करने के बाद आगे क्या किया जा सकता है. ताकि वह अपने भविष्य को ओर भी बेहतर बना सके.

यदि आप बीबीए जैसी स्नातक डिग्री कर चुके है और आप आगे और भी पढ़ना चाहते है तो इसके लिए MBA कर सकते है. BBA करने के बाद MBA की सबसे अच्छी डिग्री है.

इसके लिए 2 साल मेहनत करनी होती है. इस कोर्स के बाद एमबीए सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स है क्योंकि इसके बाद MBA एक तो आसान हो जाता है और दूसरा MBA करने के बाद जॉब के Chance ज्यादा बढ़ जाते है और छात्र को अच्छे नौकरी के साथ अच्छे पैकेज की सैलरी आसानी से मिल जाती है.

यदि आप MBA क्या है और कैसे करें जानना चाहते है तो इसका आर्टिकल आप इसी ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं.

बीबीए से कौन सी जॉब मिलती है?

जो BBA कोर्स के साथ अपनी ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं उनके लिए प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में कई प्रकार के जॉब करने के विकल्प मौजूद हैं जिनकी लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं.

  • ट्रैवल मैनेजमेंट.
  • सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • SCM यानी सप्लाई चैन मैनेजमेंट.
  • ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट.
  • एंटरप्रेन्योरशिप.
  • अकाउंटिंग एवं फाइनेंस मैनेजमेंट

संक्षेप में

हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने इस कोर्स के बारे में जाना कि आखिर इस कोर्स को करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए और इसमें कौन कौन से विषय पढ़ाये जाते हैं? आशा करता हूँ कि आपको आज की इस पोस्ट में इस कोर्स से जुडी जानकारी समझ आ गयी होगी.

दुनिया भर में आज नई नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार हो रहा है. भारत के छात्र भी उसमे अपना बड़ा योगदान दे रहे है और अच्छी शिक्षा के लिए लगातार आगे बढ़ रहे है. हर छात्र आज एक ऐसा कोर्स करना चाहता है जिसमे वह खुद को सफल बना सके.

लेकिन जब भी कोई छात्र किसी कोर्स का चयन करता है तो उसको उस कोर्स के बारे में पता होना बहुत जरूरी होता है इसलिए आज हमने जाना की बीबीए क्या है (What is BBA Course in Hindi) और इससे कौन सी जॉब मिलती है ये भी की जानकारी हमने दी हैं. 

इसके अलावा आप ये भी जाना की इसमें कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं और बीबीए की कोर्स कितने साल की होती है. मैनेजमेंट से जुड़े क्षेत्र जैसे  उच्च शिक्षा, नौकरी, व्यापार में आगे बड़ने के लिए सबसे अच्छा कोर्स है.

यदि आपको इस लेख में इस आर्टिकल के बारे में कुछ समझ नही आया हो या फिर इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछे हम जल्द आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे.

यदि इस लेख में  दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करे और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारी साइट से जुड़े रहे है.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

8 thoughts on “बीबीए क्या है और इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं?”

  1. आपका लेखन वास्तव में आकर्षक है। अच्छा काम !!

    Reply

Leave a Comment