ATG Full Form – ATG का का पुरा नाम क्या है?

क्या आप जानना चाहते है की ATG का फुल फॉर्म क्या है (ATG Full Form) तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्यूंकि इस में हम आपको पूरी जानकारी देंगे.

यहां हम आपको ये भी बताएँगे की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या हौर इसका अर्थ क्या है. वैसे इस शब्द के कई फुल फॉर्म होते हैं जो अलग अलग प्रकार से इस्तेमाल होते हैं. देख लेते हैं की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है.

ATG का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form ATG in Hindi?

ATG का पुरा नाम क्या है?

ATG का फुल फॉर्म Anti-thymocyte globulin है.

इसे हिंदी में एंटी थीमो साईट ग्लोब्युलिन कह सकते हैं.

यह मानव T कोशिकाओं के लिए घोड़े या खरगोश derived एंटीबॉडी का एक infusion है, जो organ transplantation और एनीमिया के थेरेपी में acute rejection की रोकथाम और उपचार में उपयोग किया जाता है.

full form in software

Art Technology Group

In income tax

An 80G certification

In hotel

Alexander The Great 

In banking

 

In finance

Array Transition Group.

In army

Afloat Tactical Group

Automatic Target Generation

In front office

Alexander The Great 

In hr

Automatic Test Generation

Afloat Training Group

निष्कर्ष

एक शब्द के कई मायने हो सकते हैं बस उसके स्थान पर निर्भर करता है. आज हमने आपको ऐसे ही क शब्द के बारे में बताया है.

इस आर्टिकल में आपने जाना की ATG फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form ATG in Hindi) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है. इसके साथ ही हमने उसके विभिन्न प्रकार के फुल फॉर्म के बारे में भी बताया है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment