अगर आपको नहीं पता की Pubg India Mobile क्या है और इस गेम कोकैसे खेलते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि इसमें हम आपको इससे जुडी सारी जानकारी देने वाले हैं.
आपको ये तो पहल से ही पता चल गया होगा की पब्जी मोबाइल इंडिया जल्दी ही लांच होने वाला है. आपको ज्यादा दिनों तक इंतज़ार करने की जरुरत नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं की पब्जी इंडिया मोबाइल (PUBG Lite) कैसे डाउनलोड करें?
यह भारत सहित पुरे विश्व सबसे अधिक लोकप्रिय गेम है. इस गेम की रिकॉर्ड तोड़ इंस्टालेशन की गयी है. यह मोबाइल के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय गेम है.
तो अगर आपको सच में नहीं मालूम की PUBG India Mobile Lite कैसे डाउनलोड करें तो ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी.
आपको ये तो पता ही होगा की भारतीय सरकार ने 2 सितंबर 2020 को चीन के मोबाइल फोन के प्लेस्टोर पर उपलब्ध 118 एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने के लिए निर्देश दिया था और इसी के तहत PUBG मोबाइल और PUBG Lite भी शामिल है जो की अन्य चीनी ऐप में शामिल है जिसे Google Play Store से हटा दिया है था. 31 अक्टूबर 2020 को भारतीय सरवर से इस गेम को पूरी तरह से Terminated कर दिया गया था.
जब से ये गेम भारत में लौंच हुआ तब से इसे लोगों के बीच में खेलने का जूनून भी बढ़ता चला गया. ये किस प्रकार लोगों की पसंद बन गयी खास तौर पर युवाओं के बीच हैरानी की बात है लेकिन यही सच्चाई है.
यहां हम आपको ये तो बताएँगे की आखिर क्यों लोग इस गेम के दीवाने है.
लेकिन जिन लोगों को इस गेम के बारे में अधिक या थोड़ी सी भी जानकारी नहीं है तो हम आपको बताएँगे की पब्जी गेम की फाइल कैसे डाउनलोड करें?
पब्जी इंडिया मोबाइल क्या है – What is Pubg India Mobile in hindi?

PUBG का फुल फॉर्म Playerunknown’s Battlegrounds होता है.
यह कंप्यूटर और मोबाइल में खेले जाने वाला गेम है. इस गेम का लांच 2017 में किया गया था.
शुरुआत में इस गेम को Microsoft Windows के लिए लॉन्च किया था. जब इनकी सफलता देखी तो बाद में इसको Android और iOS के लिए भी लॉन्च कर दिया गया.
इस गेम को Korean Video Game बनाने वाली कंपनी Bluehole के द्वारा डेवेलोप किया गया है. इस गेम को पब्लिश करने की जिम्मेदारी Tencent Games को ददिया गया था.
Tencent Mobile ने अपनी इस गेम को बखूबी निभाया और मोबाइल गेमिंग की दुनिया में ऐसे गेम को लेकर आये जिसने इतिहास रच दिया.
इस गेम को ऑनलाइन अच्छी तरह से फंक्शन कराने के लिए Lightspeed & Quantum Studio के साथ मिलकर इस खेल को बनाया है.
इस प्रकार लोग इसे दुनिया के किसी भी हिस्से से PUBG Mobile को फ्री में डाउनलोड कर सके और खेल सके.
इस गेम का डेवलपर Brendan Greene हैं.
इस गेम को बनाने के पीछे का राज़ ये है की जापानी फिल्म Battle Royale से प्रेरित होकर उन्होंने इस गेम के बनाने के बारे कल्पना की.
सबसे पहले तो इसके लिए एक गेम फ्रेमवर्क बनाया गया.
इस गेम में 100 लोग पैराशूट की मदद से एक हवाई जहाज से एक आइलैंड पर उतरते है. उसके बाद सरे प्लेयर पसंद की औज़ारों की तलाश करते हैं और उनका उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं.
जो खेल के सभी मुसीबतों और टास्कों को पूरा करते हुए अंत तक जीवित रहता है उसे ही विनर बनाया जाता है.
2017 में मार्च के महीने में इस की शुरुआत Early Access बीटा प्रोग्राम के माध्यम से Microsoft Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए तैयार किया गया था.
2017 के ही वर्ष में दिसंबर महीने में इस गेम को फुल वर्जन के रूप में लोगों के लिए पूरी तरह से लॉन्च किया गया था.
फिर बारी आयी 2018 के वर्ष में PUBG Mobile कको एंड्राइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज़ किया गया था. .
इसे लोगों के लिए एक फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम के रूप में उपलब्ध कराया गया.
इस ने पूरी दुनिया में PUBG PC गेम से ज्यादा लोकप्रियता तो हासिल कर ली साथ ही अन्य दूसरे गेम को पीछे छोड़ दिया.
पबजी मोबाइल का नाम PUBG कैसे पड़ा?
आप को इस बात को भी जानने की इच्छा होगी की आखिर इस का नाम Pubg ही क्यों रखा गया?
आपको पहले ही हमने Pubg का फुल फॉर्म क्या है बताया है जो की PlayerUnknown BattleGrounds है. इस का अर्थ होता है खिलाडी के लिए लड़ने की अनजान जगह.
अक्सर इस गेम के डेवलपर गेम खेला करते हैं तो एक बार गेम खेलते हुए उन्होंने सोचा की हर गेम में खेलने वाले इंसान का नाम Player 1 इस तरह का नाम रखा जाता है.
तो गेम के डेवलपर Brendan Greene खेल रहे खिलाडी का नाम डिफ़ॉल्ट रूप से PlayerUnknown दिया.
जब उन्होंने गेम के लोकेशन को युद्ध के मैदान का लोकेशन बनाया जिसे सभी साधारण शब्दों में Battleground बोलते हैं तो फिर उन्हें इसका नाम रखने का आईडिया मिल गया.
इस प्रकार उन्होंने अपना सोचा हुआ नाम को ही खेल में जोड़ लिया। जिसके बाद इस गेम का नामकरण PUBG के रूप में किया गया.
PUBG Mobile India की खासियत?
आखिर क्या कारण है की इतने सारे गेम होने के बावजूद भी Pubg Mobile India लोगों के बीच इतनी पॉपुलर हुई.
इसकी सबसे बड़ी वजह है इस में दिए जाने वाले उपलब्ध फीचर्स. चलिए अब हम बताते हैं इन फीचर्स के बारे में एक एक करके.
1. PUBG Game Maps
इस गेम में चार प्रकार के मैप होते हैं जो इस प्रकार है:
- Erangel,
- Miramar,
- Sanhok और
- Vikandi
2. Realistic Weapons
इस गेम को बनाने के समय इसे लिखने वालों ने इसके अंदर ऐसे शानदार फीचर्स दिए जो गेम के अनुभव को सभी से अलग कर देते हैं.
इस के अंदर प्लेयर आपस में खेल सके और अपने को अंत तक कायम रख सके इसीलिए इसमें विभिन्न प्रकार के हथियार भी हैं जो कि इसके डेवेलपर्स ने असली हथियारों के आधार पर बनाया है.
इन में सबसे प्रमुख निम्नलिखित हैं Melee Weapons, Sniper Rifles, Light Machine Guns,Assault Rifles, Submachine Guns, Shotguns, Pistols, इत्यादि इन में शामिल हैं.
3. Multiplayer Game
अगर आप दूसरे दोस्तों के साथ मिलकर गेम का आनंद उठाना पसंद करते हैं तो ये गेम आपके इस इच्छा को अच्छी तरह से पुरा करने में समर्थ है.
जी हाँ आप इसको अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं.
गेम खेलते हुए वॉयस चैट के जरिये बातचीत भी कर सकते हैं और आगे क्या करना है ये भी डिसकस कर सकते हैं.
इस प्रकार अपने दोस्त के साथ मिलकर इस को जीत भी सकते हैं.
इस गेम को जीतने के लिए दूसरे के लोकेशन को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और इसके अलावा आप अपने दोस्तों को Invite कर सकते हैं.
एक टीम बनाकर भी आप इसे खेल सकते हैं जो आपके गेमिंग अनुभव को और बढ़ा देगा.
पबजी मोबाइल कैसे डाउनलोड करें?
चलिए अब आपको बता देते हैं की आप अपने मोबाइल फोन में PUBG Mobile India गेम को किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं.
पबजी मोबाइल यहाँ से डाउनलोड करें
पबजी मोबाइल एप्पल फ़ोन में डाउनलोड करें
PC के लिए Minimum requirements?
अगर अभी सबसे अपडेटेड वर्जन की बात करें तो उसके लिए न्यूनतम रेक्विरेमेंट है जिसमे गेम रन करेगा वो इस प्रकार है.
कम से कम (Minimum) | अच्छे परफॉरमेंस के लिए (Recommended) | |
Operating System | 64-Bit Operating Systems (Windows 7, 8.1 और Windows 10) | 64-Bit Operating Systems (Windows 7, 8.1 और Windows 10) |
Processor | Intel Core I5-4430 / AMD FX-6300 | Intel Core I5-6600K / AMD Ryzen 5 1600 |
GPU | NVIDIA GeForce GTX 960 2GB / AMD Radeon R7 370 2GB | NVIDIA GeForce GTX 1060 3GB / AMD Radeon RX 580 4GB |
Hard Disk Space | 30 GB उपलब्धता | 30 GB उपलब्धता |
(Install Size) | लगभग 18.3 GB | लगभग 18.3 GB |
RAM | 8 GB RAM | 16 GB RAM |
DirectX | Version 11 | Version 11 |
पबजी मोबाइल इंडिया गेम कैसे खेले?
पबजी मोबाइल में खेला जाने वाला एक्शन पैक्ड गेम है जिसमे एक साथ 100 प्लेयर भाग ले सकते हैं. आप चाहे तो इस गेम को अकेले खेल सकते हैं. या फिर चाहे तो दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं.
इस गेम में आपको दुसरो से बच कर रहना है और इस प्रकार अगर आप अंत तक अपनी सुरक्षा करके टिक जाते हैं तो आप इस गेम के विनर बने जाते हैं.
वैसे जब आप इसमें प्लेन से कूद कर पैराशूट के सहारे उतरे हैं तो आपका हाथ बिलकुल खली होता है लेकिन यही से आपका गेम शुरू होता है और आपको अपने लिए हर प्रकार के जरुरी चीज़ों को ढूँढना इकठ्ठा करना और फिर अपनी जीत कर लिए उनका उपयोग करना होता है.
यहाँ पर आपको अपने लिए विभिन लोकेशन से Weapon और Medicine ढूंढना पड़ता है.
जैसे जैसे समय गुजरता है वैसे वैसे आपका लोकेशन का एरिया भी छोटा होता जाता है इस प्रकार ये गेम और मुश्किल होता जाता है.
- सबसे पहले तो आपको प्लेन के जरिये लोकेशन पर उतरने की सुविधा दी जाती है जहाँ पर आप दूसरे प्लेयर के साथ एक आइलैंड पर उतारते हैं. इसमें टोटल प्लेयर 100 होते हैं.
- Airplane के द्वारा 8×8 Km Island पर पैराशूट की मदद से अपने टीम के साथ जाना है.
- इसमे आप अकेले यानि Solo, दो जान यानि Duo और अपनी दोस्तों की पूरी टीम यानि Sqaud के साथ खेल सकते है.
- जमीन पर उतरने के बाद आपको अपने आस-पास के घरो में जाना होता है और वहां से विभिन्न प्रकार के Clothes, Ammo, Healings, Weapons, Medicine, Bag, और Weapons इकट्ठा करना होता है.
- इसमें आपको दूसरे प्लेयर्स को गेम से हटाना होता है अगर आप उनको नहीं हटाएंगे तो वो आपको गेम से बाहर का रास्ता दिखा देंगे. यही वजह है की इस गेम आपके पास हथियारों का होना जरुरी है.
- घरों के अलावा आप उपयोग होने वाली अच्छी चीज़ों को अपने दुश्मनो से भी हासिल करते हैं. जब आप किसी दुश्मन को मारते हैं तो आप उसके नज़दीक जाकर उसकी सभी चीजें को ले सकते हैं.
- लैंड करने के समय खेल का मैदान बड़ा होता है और गेम के आगे बढ़ने के साथ साथ इसका आकर छोटा हो जाता है. बेहतर ये है की आप मैप की जाँच करते रहे और Playzone के अंदर में ही रहे.
- Blue Zone भी धीरे धीरे संकरा होता जाता है जिससे बचे हुए खिलाडी पास होते चले जाते है. जो प्लेयर Playzone से बाहर निकल जाता है उसकी Health भी कम होती जाती है और ख़त्म होने पर वो मर जाता है।
- Playzone को मैप के दाईं ओर क्लिक करके देखा जा सकता हैं.
जब कोई खिलाडी या फिर टीम खेल के लास्ट तक जिन्दा रहती है उसको Winner Winner Chicken Dinner अनाउंस कर दिया जाता है और इस प्रकार उसे पाबजी मोबाइल की इस बैटल ग्राउण्ड में विजय प्राप्त हो जाता है.
निष्कर्ष
बच्चों और युवाओं के बीच दुनिअय में सबसे तेज़ी से लोकप्रिय हुए बहुत काम गेम हैं जिसमे शीर्ष पर PUBG का नाम आता है.
लेकिन जिन्हे अभी तक नहीं मालूम की PUBG क्या है और इसके फीचर्स क्या है तो इस पोस्ट में हमने सभी जानकारी शेयर की है.
इस गमो कैसे खेलते हैं एवं अगर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमे PUBG Mobile India कैसे डाउनलोड करे ये भी हमने यहाँ आपको बताया है.
उम्मीद करते हैं की ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और अगर आपको ये पसंद आया हो तो इसे शेयर करें.