अपना खुद का नम्बर कैसे पता करें?

क्या आप पाने मोबाइल नंबर में रिचार्ज करना चाहते हैं लेकिन नंबर भूल चुके हैं और जानना चाहते हैं की अपना खुद का मोबाइल नंबर कैसे पता करें तो इस पोस्ट को अंत टेक जरूर पढ़ें.

आज के तकनीकी जमाने में 2 – 3 सिम का इस्तेमाल करना आम बात है. कई लोग तो ऐसे भी होते है जो एक सिम खरीदते है उसको कुछ समय तक इस्तेमाल करते है फिर उसे बदलकर नई सिम खरीद लेते है. ऐसे में अगर कोई नयी सिम लेता है तो वह अपने उस नम्बर को याद नहीं रख पाता है. 

अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे है तो आपको भी अपने नम्बर के बारे में शायद ही पता होगा. इस लेख मे हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है की आप अपना मोबाइल नम्बर कैसे पता करें’.

अतः आप इस लेख को अंत तक पढे ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिले और आप भी अपने मोबाइल के नंबर आसानी से ढूंढ सकें. 

विषय दिखाएँ

मोबाइल नम्बर किस प्रकार से चेक करें

किसी भी मोबाईल के नम्बर को सर्च करने के लिए सबसे पहले हमें उस सिम USSD कोड पता होना आवश्यक होता है. यह USSD कोड हर सिम को अलग – अलग होता है.

आपको यहां पर लगभग सभी सिम के USSD कोड के बारे में बताया जा रहा है ताकि आप भी अपने मोबाइल नम्बर को आसानी से खोज सके. 

  • IDEA Sim USSD Code – अगर आपके पास आइडिया की सिम है और इस सिम आप नम्बर भूल गये है तो उस स्थिति में आप आप इस नीचे दिये गये USSD कोड से अपना आइडिया सिम का नम्बर पता कर सकते है. 
    • *1#
    • *147#
    • *100#
    • *137#
    • *125*9#
    • *789#
    • *616*6#
    • *147*2*4#
    • *147*1*3#
  • अगर आपके पास वोडाफोन की सिम है तो आप इस सिम के नम्बर भी इन नीचे दिये गये USSD कोड से पता कर सकते है. 
    • *131*0#
    • *777*0#
    • *555*0#
    • *111*2#
    • *555#
  • JIO की सिम के अपने नम्बर पता करने के लिए आप इन नीचे दिये गये USSD कोड का उपयोग कर सकते है. 
    • *1#
    • *580#
  • Airtel की सिम के लिए आप इन USSD कोड का उपयोग कर सकते है. 
    • *140*175#
    • *282#
    • *121*9#
    • *1#
    • *141*123#
    • *140*1600#
  • अगर आपके पास की telecone सिम है तो आप इन USSD कोड से अपने नम्बर का पता कर सकते है. 
    • *555#
    • *1#

नम्बर पता करने के लिए USSD कोड का कैसे इस्तेमाल करें ?

आपको जो भी USSD कोड ऊपर बताये गये है उसमे से आप जो भी सिम का नम्बर पता करना चाहते है उसका कोड पर आपको कॉल करना होगा. ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जायेगा. 

मोबाइल ऐप के जरिये अपना नम्बर कैसे पता करें  

इन सब सुविधाओं के अलावा कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो आपको आपका मोबाइल ऐप के जरिये आपको कई सारी सुविधाएं देती है उनमे से एक यह भी है की आप उस मोबाइल ऐप से अपना नम्बर आसानी से पता कर सकते है. 

जो कंपनियां आपको मोबाईल ऐस की सुविधा देती है उनमें से कुछ कंपनियों के बारे में आपको बताया गया है जो निम्न है. 

Vodafone company

वोडाफोन कंपनी जो आपको मोबाइल एप के जरिये कई सारी सर्विसेज access करने की सुविधा देता है. वोडाफोन की एप से आप अपने मोबाईल नम्बर को आसानी से पता कर सकते है. यह प्रोसेस कुछ इस प्रकार है जो आपको आगे बताया गया है.

  • Step 1 – सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. 
  • Step 2 – जिस भी कंपनी का ऐप आप अपने फोन में इंस्टॉल करते है, उसके बाद उस ऐप को आपको ओपन करना होगा. जैसे की आप इस ऐप को ओपन कर के आप उसमें लॉगिन करते है तो उसके बाद आप यहां पर आप अपना नंबर पता कर सकते है.   
  • Step 3 – जैसे आप इस ऐप मे लॉगिन करते है तो उसके बाद आप इस ऐप में ‘‘ My Account ’’ वाले ऑप्शन में जा सकते है जहा पर आपके नम्बर दिखाई देंगे. 

अगर आपके पास किसी और कंपनी की सिम है तो आप उस ऐप को इंस्टॉल करते है तो उसमें भी आपको ऐसा ही प्रोसेस फॉलो करना होता है. इसके बाद अपनी सिम के नम्बर पता कर सकते है. 

किसी भी मोबाइल ऐप को कैसे इंस्टॉल करें ?

अपने मोबाइल में किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. 

  • Step 1 – किसी भी ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में पूर्व में ही इंस्टॉल प्ले स्टोर पर जाना होता है. वही प्ले स्टोर जहा से आप अपने फोन में सभी ऐप को इंस्टॉल करते है. 
  • Step 2 – इस प्ले स्टोर पर आने के बाद आपको इसमें सबसे ऊपर ही साइड एक सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको आप जिस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते है उसका नाम सर्च करना होगा. 
  • Step 3 – इतना करने के बाद आपको कई सारी ऐप की एक लिस्ट खुल कर आपके सामने आ जाएगी जहां से आप जिस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते है उसका चुनाव करें और उस ऐस के सामने एक इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा जहां से आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकेंगे. 
  • Step 4 – इन ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप उसका ऐप उपयोग कर पाएंगे. 

ग्राहक सेवा प्रदाता से संपर्क कर पता करे अपना नम्बर 

अगर आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने में असमर्थ रहते है 

  • Step 1 – किसी भी कंपनी के ग्राहक सेवा प्रदाता से संपर्क करने के लिए आपको 190 नंबर पर काॅल करना होगा. इस नंबर पर संपर्क करने के बाद आपको उसे इस बात की रिक्वेस्ट करनी होगी की वो आपको नंबर बता दे, हालांकि कोई भी मोबाइल सेवा प्रदाता आपको नंबर नहीं बताया पर अगर आप रिक्वेस्ट करते है तो वह आपको बता सकता है. 
  • Step 2 – अगर आपकी रिक्वेस्ट पर आपको आपका नंबर मिल जाता है तो वह नंबर आपको एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा. 

इन सब के अलावा कुछ अन्य तरीके

ऊपर जो भी तरीके आपको बताये गये है वो सीधे आपके मोबाइल नेटवर्क कंपनी से जुड़े हुए है. इन सब के अलावा यह कुछ और तरीकों के बारे में आपको बताया जा रहा है जिसका उपयोग आप कर सकते है. 

  • दोस्त को फोन कर के पता करे नम्बर – आपके पास वो नम्बर है जो आपको पता नहीं है तो आप अपने दोस्त को फोन कर के भी अपने नम्बर पता कर सकते है. आप जैसे की अपने मित्र को फोन करते है तो उसके पास आपका नंबर चला जाता है. उस नम्बर को अपने लिए सेव कर सकते है. 
  • अपने फोन की सेटिंग से पता करे नम्बर – अगर आप अपने दोस्त को फोन नहीं कर पाते है तो इसके अलावा आप अपने नंबर अपने फोन की सेटिंग से भी पता कर सकते है. इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे. Step = About > phone / device identity > network 
  • अपनी सिम का पैकेट चेक करे – कई बार ऐसा भी होता है की आप अपने नम्बर को अपने पैकेट पर लिख भूल जाते है तो उस स्थिति में आप उस पैकेट की तलाश करे जहा पर आपके मोबाइल नंबर लिखे होते है. वहा पर आपको आपके नम्बर जरूर मिल जाते है. 
  • अपनी टेलीकॉम कंपनी से सम्पर्क करने की कोशिश करें – यह सबसे अंतिम तरीका है की आप अपने टेलीकॉम कंपनी से सम्पर्क करने की कोशिश करें और उनसे बात करे की आप आपके मोबाइल नम्बर भूल चुके हो, हो सकता है की वो आपकी मदद करे और आपको आपके नंबर बता दे. 

USSD का पूरा नाम

आप अपने फोन में हमेशा USSD कोड का इस्तेमाल करते है पर क्या आपको इसका पूरा नाम पता है. USSD कोड का पूरा नाम Unstructured Supplementary service data है. 

इस लेख में आपको जो भी तरीके बताये है उन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने खोये हुए मोबाइल नम्बर का पता कर सकते है. इन तरीकों के बारे में हमने पहले रिसर्च किया है और उसके बाद इन तरीकों को आपके लिए लेकर आये है. 

सम्बंधित सवालों के जवाब – FAQ – FAQ

प्रश्न 1 – USSD का इस्तेमाल कैसे करे ?

उत्तर – USSD का इस्तेमाल आप कॉल करने के लिए कर सकते है. 

प्रश्न 2 – किसी भी कंपनी की सिम का मोबाईल नम्बर कैसे पता करे ?

उत्तर – किसी भी कंपनी की सिम का मोबाईल नम्बर पता करने के प्रोसेस के बारे में आपको ऊपर बताया गया है. 

प्रश्न 3 – USSD का पूरा नाम क्या है ? 

उत्तर – कोड का पूरा नाम Unstructured Supplementary service data है. 

प्रश्न 4 – किसी भी सिम के ग्राहक सेवा प्रदाता को काॅल करने का नम्बर क्या है.

उत्तर – आप 190 नम्बर पर काॅल करने के किसी भी ग्राहक सेवा प्रदाता से बात कर सकते है. 

प्रश्न 5 – वोडाफाॅन की सिम का नम्बर जानने का USSD कोड क्या है ?

उत्तर – वोडाफाॅन की सिम का नम्बर जानने का USSD कोड *1# है. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको अपना खुद का मोबाइल नम्बर कैसे पता करे? इसके बारे में बताया गया है. इस लेख में आपको लगभग उन सभी वास्तविक और जन्यून तरीकों के बारे में ही बताया गया है.

आप इन सब तरीकों का उपयोग ले सकते है. उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा. आपको जो जानकारी बताई गई है वो आपके लिए उपयोगी साबित होगी. 

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment