Aadhar Card Update Process: आधार कार्ड में नाम पता व फोन नंबर अपडेट करें

आज के हमारे इस लेख का टॉपिक है आधार कार्ड अपडेट किस प्रकार से किया जाए? अगर आपके भी आधार कार्ड में कोई गलती है तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

आधार कार्ड के बारे में सभी लोग जानते ही हैं कि हमारे देश में प्रदान किया जाने वाला सबसे ज्यादा मूलभूत दस्तावेज है. किसी भी व्यक्ति को दिए जाने वाला सबसे पहला दस्तावेज हमारे देश में आधार कार्ड ही है.

ऐसे में आधार कार्ड के बारे में सभी लोगों के पास ज्यादा से ज्यादा जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

सभी दस्तावेजों का आधार, आधार कार्ड:

यदि आधार कार्ड को सभी दस्तावेजों का आधार कहा जाए तो यह अनुचित नहीं होगा. क्योंकि आधार कार्ड बनने के पश्चात ही बाकी सारे दस्तावेजों का बन पाना संभव होता है.

जैसे कि बिना आधार कार्ड के आप पैन कार्ड नहीं बना सकते हैं.

बिना आधार कार्ड के आप बैंक में खाता भी नहीं खुलवा सकते हैं. इस प्रकार से आप इस दस्तावेज की महत्त्व के विषय में अनुमान आसानी से लगा ही सकते हैं.

आधार कार्ड में व्यक्ति विशेष का संपूर्ण विवरण उल्लेखित होता है, फिर वह चाहे उसका नाम हो, पिता का नाम हो, मोबाइल नंबर हो, पता हो, तस्वीर हो, फिंगरप्रिंट हो, या फिर अन्य आवश्यक जानकारी हो.

हमारे देश में हर एक नागरिक के पास आधार कार्ड उपलब्ध है, ऐसे में आधार कार्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं. ऐसे में उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड से जुड़ी अपडेट के बारे में अवश्य जाने.

आधार कार्ड एक पहचान पत्र: 

आधार कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर ज्यादातर कंज्यूम किया जाता है. अर्थात जब कभी भी आईडी प्रूफ की आवश्यकता पड़ती है तो आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है. 

ऐसा नहीं है कि और भी आईडी प्रूफ उपलब्ध नहीं होती है.

वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी आईडी कार्ड के तौर पर प्रयोग में लाए जा सकते हैं.

लेकिन यह दोनों दस्तावेज की 18 वर्ष के पश्चात ही बनाए जाते हैं. लेकिन आधार कार्ड बनाने की कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

इसके अलावा राशन कार्ड दस्तावेज में भी आधार कार्ड बहुत ज्यादा आवश्यक दस्तावेज होता है. यदि आधार कार्ड लाभार्थी सूची में किसी सदस्य का नाम चढ़ाना होता है तब भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.

आधार कार्ड के बारे में और जाने:

आधार कार्ड की यदि बात की जाए तो इनकी गिनती इन दिनों बहुत ही ज्यादा जरूरी कागजातों में की जाती है. कई सरकारी फायदे प्राप्त करने के वास्ते आधार कार्ड का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है.

लेकिन कई बार ऐसा देखने को भी मिलता है कि लोगों के बहुत सारे जरूरी चीजें इसमें गलत होती है.

आधार कार्ड में व्यक्ति विशेष का संपूर्ण विवरण उपस्थित होता है. लेकिन ज्यादातर मामलों में देखने को मिलता है, कि उनके इन विवरणों में त्रुटि पाई जाती है.

इन त्रुटियों में मुख्य रूप से मोबाइल नंबर, पता, नाम, इत्यादि सम्मिलित होते हैं.

ऐसे में जब यह प्रॉब्लम एक इकलौते इंसान की नहीं है अपितु बहुत बड़े स्तर पर यह प्रॉब्लम लोगों के द्वारा पेश की जाती है. तो इसे सुधारने के भी तरीके उपलब्ध है.

यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है और सोच रहे हैं आधार कार्ड से लिंक करवाने का तो सबसे सरल तरीका हमने एक अन्य लेख के माध्यम से बताया है, कि कैसे आप वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं.

इस प्रकार से बदले आधार कार्ड में नाम पता और फोन नंबर:

01. सर्वप्रथम तो आपको UIDAI के आधिकारिक पोर्टल में विजिट करना होगा. जिसमें आप https://ask.uidai.gov.in/ के जरीये आसानी से विजिट कर सकते हैं.  

02. इसके बाद मोबाइल नंबर एवं Captcha की सहायता से लॉगिन करने का कार्य करना पड़ेगा.  

03. जो डिटेल्स में मांगी जा रही है आपको उसे अच्छे से भर देना हैं.

04. पूरी डिटेल्स को भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी के विकल्प का चयन करना पड़ेगा.

05. ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर सेंड करी जाएगी, इस ओटीपी को आपको दाएं और दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट ओटीपी विकल्प का चयन करना होगा.

06. इसके बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां पर आधार सर्विसेज न्यू एनरोलमेंट एवं अपडेट आधार का विकल्प आपको प्राप्त होगा.

07. यहां पर आपको अपडेट आधार कार्ड के विकल्प का चयन करना होगा तथा अगले स्क्रीन पर आपको नाम आधार नंबर रेजिडेंट टाइप एवं आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे विकल्प प्राप्त होंगे.

08. तत्पश्चात यहां पर आपको बहुत सारे अनिवार्य विकल्प भी प्राप्त होंगे जिसे आपको select करना है. ‘what do you want to update’ सेक्सन पर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना पड़ेगा.

09. जो भी जानकारी मांगी जा रही है यहां पर भर देना है.

10. इसके पश्चात आपको सेंड ओडीपी का विकल्प सेलेक्ट करना पड़ेगा.

11. तत्पश्चात सेंड एंड प्रोसीड के विकल्प का चयन करना पड़ेगा.

12. सभी डिटेल्स को आखरी बार अच्छी तरह से चेक करना पड़ेगा.

13. प्रदान किए गए सारे डिटेल्स अगर ठीक है तब आप सबमिट के बटन के साथ प्रक्रिया को आगे बढ़ा दे.

14. अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन प्राप्त हो जाएगा. यहां पर आपको Book Appointment के विकल्प का चयन करना पड़ेगा और आधार एनरोलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करना होगा. 

जितने भी आधार कार्ड धारक है उनके लिए एक अन्य लेख के माध्यम से आधार कार्ड में हुई नई परिवर्तन के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया है जोकि आपके लिए अवश्य ही लाभकारी सिद्ध होगी.

ऑफलाइन तरीके को भी जाने:

  1. आधार सेंटर पर आपको पहुंच करके स्वयं का आधार कार्ड अपडेट फॉर्म (Aadhaar Update Form) भर देना है.
  2. फॉर्म पर आपको अपना वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है. जिसका एक्टिव होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
  3. आधार कार्ड एनरोलमेंट केंद्र पर मौजूद प्रतिनिधि आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर कर देगा.
  4. आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर करने के पश्चात यहां से आपको एक Acknowledgement Receipt प्रदान की जाएगी. इस पर यूआर एंड अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होता है.

आपको इस के वास्ते ₹25 देने की जरूरत होगी.

अतः हमने आपको आधार कार्ड में हुई गलतियों को सुधारने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उल्लेख प्रदान किया है.

आप अपनी सुविधा के हिसाब से इन दोनों तरीकों में से एक तरीके का प्रयोग कर सकते हैं.

जितने भी राशन कार्ड धारक हर महीने राशन की सुविधा लेना चाहते हैं तो उनके लिए ख़ास खबर सामने आई है कि तुरंत राशनकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ें अन्यथा बन्द हो सकती है सेवाएं.

निष्कर्ष:

आज के इस पोस्ट में हमने आधार कार्ड जैसे मूलभूत और आवश्यक दस्तावेज से जुड़ी बहुत ही जरूरी और आवश्यक बातें आप सभी लोगों के समक्ष रखी है.

हमने आधार कार्ड में होने वाली गलतियों को सुधारने के तरीकों का भी उल्लेख इसी पोस्ट में उल्लेखित किया है.

हमें आशा है, कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.

Ahmed Ruhul Amin

हिंदी भाषा के माध्यम से सरकारी योजना, परीक्षा, नौकरी, तकनीक और ट्रेंडिंग जानकारी लिखना मुझे बहुत पसंद है.

Leave a Comment