आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें 2022? 3 सबसे आसान तरीके

अगर आप ये सोच कर परेशान हैं की आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2021? तो आपको इस सवाल का जवाब यहाँ मिल जायेगा. मैं आधार कार्ड डाउनलोड करने से जुडी हर वो जानकारी दूंगा जिसके के लिए आप परेशान रहते हैं.

आधार कार्ड डाउनलोड करने का बेस्ट 3 तरीको को मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा. इसीलिए हर मेथड के बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करे और आप आधार कार्ड बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.

इस तरह के पहचान पत्र का दूसरे देशों में पहले से प्रयोग हो रहा था. जिससे की लोगों के पहचान करने के लिए special identification card का इस्तेमाल हो सके.

यही देख कर हमारे देश में भी ये तरीका अपनाया गया जिसका नाम आधार कार्ड दिया गया. तो चलिए देखते हैं की कंप्यूटर, मोबाइल या बायोमेट्रिक से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड  करें?

आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका 2021?

  1. आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलें.
  2. Aadhar Online Services ऑप्शन में जाएं.
  3. Aadhar Enrolment सिलेक्ट करें.
  4. आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें.
  5. VID से आधार कार्ड डाउनलोड करें.
  6. Enrolment ID से आधार कार्ड डाउनलोड करें.

इंडियन गवर्नमेंट ने Unique Identification Authority Of India (UIDAI) का गठन 2009 में किया था. जिसका मुख्य रूप से Indian citizen के लिए आधार कार्ड बनाने और उसे issue करने के लिए बनाया गया था.

जैसा की हम सभी जानते हैं इंडिया गवर्नमेंट ने आधार कार्ड को हर नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया है. सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी है. चाहे वो सिम कार्ड खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाना ही क्यों न हो.

यहाँ हम 3 तरीको के बारे जानेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ये तरीके अपना कर आप अलग अलग डिटेल्स को submit कर के अपने आधार कार्ड को इंटरनेट से निकल सकते हैं. बहुत सारे लोगो के पास हर तरह की documents नहीं होती इसीलिए अगर इन में से एक भी डिटेल आपके पास है तो आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

3 डिटेल्स जो इसके लिए जरुरी हैं.

  1. Aadhar Number
  2. Virtual ID VID
  3. Using Name And Date Of Birth

UIDAI कैसे काम करता है?

UIDAI सभी भारतीय नागरिको से बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट्स और रेटिना स्कैन) और demographic (Naam, address, sex, phone number) कलेक्ट करता है.

इन सारी जानकारी को एक केंद्रीय storage database में save कर के रखा जाता है जो सेंट्रल गवर्नमेंट की देख रेख में होता है.

आधार कार्ड से जुडी लोगो की इनफार्मेशन को सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस में UID (Unique Identification Number) के रूप में रखा जाता है.

UIDAI सभी नागरिकों को 12 digits का नंबर प्रदान करती है जो की हर नागरिक का एक यूनिक identification number होता है.

ये हर एक नागरिक  के लिए सिर्फ एक ही बार issue किया जाता है जो उसके लिए जीवनभर काम आता है. इसी unique identification number आधार कार्ड में दर्ज़ किया हुआ रहता है जिसे आधार नंबर भी बोलते हैं.

आधार कार्ड Enrolment कैसे करें?

Unique Identification Authority Of India आपको हर वो सुविधा देती है जिससे बिना किसी परेशानी के हर नागरिक अपनी पहचान को validate करा सके और biometrically aur demographically खुद की पहचान को प्रमाणित (verify) करा सके.

जिसके बाद उसे आधार कार्ड मिल जाता है. मैं आपको निचे स्टेप्स बता रहा हु जिसको फॉलो करे और अपने आधार का enrolment कराये.

  • जो भी भारतीय नागरिक है और आधार कार्ड बनवाना या आधार कार्ड अपडेट करना चाहता है तो उसे aadhar enrolment centrers/banks/post offices जाकर वहां से enrolment करा सकता है.
  • Application form में दिए गए required documents verify किये जाते हैं. फिर आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स को capture कर के save कर लिया जाता है. 5 साल से कम उम्र वालो के लिए बायोमेट्रिक नहीं ली जाती है.
  • जब enrolment complete हो जाता है तो अप्लाई करने वाले applicant को एक एक aadhar enrolment id दी जाती है. और फिर वो अपने Aadhar card status को ऑनलाइन चेक कर सकता है. Aadhar card status चेक करना काफी आसान है. Aadhar card status मोबाइल फ़ोन से चेक भी किया जा सकता है.
  • Applicant यानि जो भी aadhar card enrolment apply करता है वो अपना मोबाइल नंबर और email id online verify करा सकता है.
  • अगर आप अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने के बाद उसकी status जानना चाहते हैं तो भी UIDAI के पोर्टल से उसे verify  कर सकते हैं.

आधार कार्ड Enrolment के लिए compulsory बातें

  • जिसे आधार बनवाना है उसे Enrolment center खुद जाना होता है.
  • Enrolment centers में फॉर्म fill up,address aur id proof submit करना होता है. साथ ही उसको अपना बायोमेट्रिक biometric details punch करवाना पड़ता है. उसके बाद ही acknowledgment के रूप में enrolment id issue की जाती है.
  • भारत का हर नागरिक चाहे बच्चा हो या बूढ़ा वो आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
  • जिसका इस्तेमाल वो अनगिनत सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं जो इंडियन गवर्नमेंट आधार कार्ड धारको को देती है.

आधार कार्ड डाउनलोड करने के अन्य तरीके

अगर आपके पास अभी भी आधार कार्ड नहीं है तो सबसे पहले आपको उसके लिए आधार एनरोलमेंट करवाना होगा.

अगर आपने एक बार जब एनरोलमेंट प्रोसेस पूरा कर लिया है तो फिर आप UIDAI के वेबसाइट में जाकर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए apply कर सकते हैं.

जिसे आप आगे इस्तेमाल करने के लिए प्रिंट कर के निकाल सकते हैं. जैसा की पहले ही बता चूका हु मैं की आधार कार्ड डाउनलोड हम 3 तरीको से कर सकते हैं. तो चलिए इन सभी तरीको को एक एक करके जानते हैं.

  1. Enrolment ID का प्रयोग कर के.
  2. Virtual ID से
  3. Aadhar Number के द्वारा

Note: जब आप आधार कार्ड डाउनलोड कर लेंगे और इसे ओपन करेंगे तो आपको इसके लिए आधार कार्ड पासवर्ड डालना होगा.

अब ये पासवर्ड कहाँ से मिलेगा? घबराइए मत मैं आपको बताता हूँ की आधार कार्ड पासवर्ड आप जानते हैं पहले से. आधार कार्ड पासवर्ड आपके नाम और डेट ऑफ़ बर्थडे से ही बना हुआ है.

आधार कार्ड पासवर्ड में सबसे पहले आपको अपने नाम के पहले 4  letters capital में डालना है. उसके बाद अपना जन्म का साल डालना है. मैं आपको ये उदाहरण के द्वारा दिखाता हूँ.

उदाहरण:

Name : Suraj Kumar
D.O.B: 12.05.1992
Password : SURA1992

1. आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें

  • आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट ID प्रयोग कर सकते हैं. ये आधार कार्ड डाउनलोड करने का बहुत ही आसान तरीका है. आप बस निचे दिए हुए तरीके को फॉलो करे.
  • इस तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI के पोर्टल को ओपन करें.
  • फिर इस तरह से बताये गए steps को फॉलो करे.
  • Aadhar Online Services – Aadhar Enrolment – Aadhar Download
e-aadhar card download common
  • इस पर क्लिक करते ही आपको अगले page में redirect कर दिया जाएगा. अब इसमें आप download E-Aadhar card by using Aadhar/VID or UID दिखाई देगा.
  • यहाँ दिखाए हुए 3 options में से Aadhar सेलेक्ट करे.
  • अब आपको Enrolment ID/Aadhar Number/Virtual ID में 12 digit का आधार नंबर डालना है. इसके बाद फुल नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड एंटर करना है.
  • आपके पास OTP का option है तो उसे select करें.
  • Registered mobile में receive किये हुए 6-digit OTP एंटर करें.
  • इसके बाद  “Download Aadhar ” पर click करें.

2. Virtual ID से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • आप सबसे पहले UIDAI के  portal में चले जाएँ.
  • इसके बाद यहाँ जाएँ Aadhar Online Services में Aadhar Enrolment और फिर Aadhar Download पर क्लिक करे.
e-aadhar card download by vid
  • यहाँ आपको अगले पेज में redirect कर दिया जाएगा. अब इसमें आप Download E-Aadhar card by using Aadhar/VID or UID का ऑप्शन नज़र आएगा.
  • अब इसमें VID select करें.
  • यहाँ आपको Enrolment ID/Aadhar Number/Virtual ID में 16 digit ka VID नंबर डालना है. इसके बाद full name, Pin code, Security Code डालना है.
  • आपके पास OTP का option है तो उसे select करें.
  • Registered mobile में receive किये हुए 6-digit OTP एंटर करें.
  • इसके बाद  “Download Aadhar ” पर click करें.

3. Enrollment ID से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले  UIDAI वेबसाइट को खोले.
  • यहाँ आपको देखना है aadhar online services कहाँ है. वहां आपको aadhar enrolment का tab मिलेगा उसमे आपको download aadhar option मिलेगा जिसे आप क्लिक कर ले.

Aadhar Online ServicesAadhar enrolmentDownload Aadhar

  • जब आप ये क्लिक करते हैं तो ये आपको अगले page में ले जायेगा  “Download E-Aadhar by Using Your Aadhar, EID or VID
  • अब आपको  “Enter your personal details” में “Enrolment ID” select करना है.
e-aadhar card download by uid
  • यहाँ आपको Enrolment ID/Aadhar Number/Virtual ID में 14 digit ka Enrolment NO और साथ ही 14 digit का Date-Time Stamp डालना है . ये आपके enrolment slip में  print किया हुआ आपको मिल जायेगा.
  • इसके बाद full name, Pin code, Security Code एंटर करना है.
  • अगर आपके पास OTP का option है तो उसे select करे.
  • Registered mobile में receive किये हुए 6-digit OTP एंटर करें.
  • इसके बाद  “Download Aadhar ” पर click करें.

Download E-Aadhar Card By Using Name And Date Of Birth

UIDAI में एक ऐसी भी सुविधा है की जब आप के पास आधार से जुडी कोई भी डिटेल न हो और आपने सब document खो दिया हो.

अगर आप अपने नाम और date of birth से अपने e-aadhar कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करे.

  • aadhar online services – Aadhar enrolment – Select retrive Lost UID/EID
e-aadhar card download common1

इसके बाद आपको selection करना है की आप कौन सी डिटेल वापस पाना चाहते हो. आपको 2  options सेलेक्ट करने को मिलेगी.

  1. Aadhar Number (UID)
  2. Enrolment Number (EID)
e-aadhar card download password

इनमे से एक सेलेक्ट करे. उसके बाद next column की डिटेल fill कर ले.

e-aadhar card download password

इस form को Full name, email id, mobile number और security दाल कर पूरा कर ले. उसके बाद Send OTP पर  click करें. Send OTP पर  click करने के आपको अपने मोबाइल नंबर में  OTP मिल जायेगा.

e-aadhar card download password

मोबाइल नंबर में जो OTP आपको receive हुआ है उसे यहाँ add करे और verify OTP पर क्लिक करे. इस तरह आपको अपना आधार नंबर मिल जाएगा.

आधार कार्ड कैसे प्रिंट करें?

जब आप अपना आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करे तो उसे अपने कंप्यूटर में सुरक्षित या सेव कर लीजिये.

अब आप डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड प्रिंट कर सकते हैं. इसके बाद आप किसी फोटो प्रिंटर से अपने आधार कार्ड प्रिंट कर ले.

अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आधार कार्ड की फाइल को फोटो स्टूडियो में ले जाये. वहां से आधार कार्ड प्रिंट करा सकते हैं.

आधार कार्ड कलर प्रिंट निकलने के बाद उसे लामिनाशन करा ले तो वो हमेशा के लिए सुरक्षित भी हो जायेगा.

फ्रेंड्स इन तरीकों को फॉलो कर के आप आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद उसे किसी फोटो निकलने वाली दुकान में जाकर आधार कार्ड प्रिंट करा सकते हैं.

संक्षेप में

भारतीय सरकार चाहती है की इंडिया का हर सिटीजन आधार कार्ड सेवा का उपयोग कर सके.

इसी लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से भारत के हर क्षेत्र में ये सेवा प्रदान की है. वक़्त की कमी की वजह से लोग घर बैठे ही अपना सारा काम करना चाहते हैं.

दोस्तों आज अपने 3 तरीके देखे जिससे आप समझ गए होंगे की अपने कंप्यूटर या मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2021.

अगर आपको ये मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका हेल्पफुल लगा हो तो इस पोस्ट को अपने फेसबुक,ट्विटर, गूगल प्लस अकाउंट में शेयर करे.

सभी फ्रेंड्स को भी ये पोस्ट शेयर करे.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

9 thoughts on “आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें 2022? 3 सबसे आसान तरीके”

  1. Mere bete ka aadha 2014 me banaya tha lekin kabhi nikal nahi or na aadha bankar ghr pe aaya. Or jo no usme register tha vo bhi band ho gya h bohot pahle hi ab uska aadha nahi nikal pa rha h aadha kendra me jane pr btaya ki us no se opt le lo lekin vo no service me nahi h aadha kaise nikale

    Reply
    • Aap apne karibi aadhar kendra me jaayen aur sath hi apne bete ki janm praman patr ke alawa mange gaye jaruri documents bhi le jaayen. Aapke aadhar kendra me jaane se kaam pure ho jayenge.

      Reply

Leave a Comment