12th Pass Students Job : 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका पंचायती राज विभाग में बंपर भर्ती, जानें प्रक्रिया

रोजगार की तलाश कर रहे हैं सारे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक बहुत ही नया और लाभकारी अवसर आया है l युवक और युवतियों के लिए पंचायती राज विभाग में बंपर भर्ती पंचायत सेक्रेटरी के रूप में चालू हो चुकी है l जिसके लिए युवक-युवती आवेदन कर सकते हैं l पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 12वीं पास युवक-युवतियों के लिए पंचायत सचिव 5400 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है l

12th pass students job

पंचायत सचिव भर्ती के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार है lवह युवक-युवतियों ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पंचायत सेक्रेट्री ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं l यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है इसे अपने हाथ से ना जाने दे l  पंचायत सचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, पंचायत सचिव के कार्य, पंचायत सचिव की नियुक्ति कैसे होती है l योग्यता, पात्रता, वेतनमान इन सब के बारे में आज हम अपने आर्टिकल में चर्चा करेंगे l

   तो आज का हमारा यह आर्टिकल पंचायत सेक्रेटरी भर्ती के बारे में है  इससे जुड़ी तमाम जानकारियां हम आपके साथ अपने इस आर्टिकल में साझा करेंगे तो आप हमारे साथ हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे l

आर्टिकल का नामपंचायत सेक्रेटरी भर्ती
विभाग का नामपंचायती एवं ग्रामीण विकास विभाग
पदों की संख्या5400 लगभग
आयु सीमा20 से 45 साल के  बीच होनी चाहिए l
पंचायत सचिव का वेतनमान25000 से 40000 के बीच होता है

पंचायत सचिव के  कार्य

 तो आइए यहां सबसे पहले जानते हैं कि ग्राम पंचायत सचिव के कार्य क्या होते हैं ग्राम पंचायत सचिव का काम प्रस्ताव बनाने में ग्राम पंचायत की मदद करना होता है l ग्राम पंचायत सचिव गाँव का विकास करने के लिए उत्तरदायी होता है l ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों और धन का हिसाब- किताब रखने का काम करता है और हिसाब को ऑडिट के लिए मुहैया कराता है l ग्राम पंचायत सचिव कार्यालय का प्रभारी भी होता है l

वह गांव वालों के बीच सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं उनकी सुविधा के लिए दी जा रही है उनका प्रचार का काम भी करता है और अगर आसान शब्दों में कहें तो वह ग्राम पंचायत सरकार और ग्राम पंचायत के बीच की कड़ी होता है उनका काम ग्राम पंचायत की ओर से जो भी प्रस्ताव पारित हुए हैं उनका रिकॉर्ड रखना और उन कार्यो को जल्द से जल्द करवाने में मदद करना होता है l अन्य और कई ज़िम्मेदारी पंचायत सचिव की दी जाती हैं। ग्राम पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत सेवक भी कहा जाता है l

ग्राम पंचायत सचिव की नियुक्ति कैसे होती है

सचिव की नियुक्ति का जिम्मा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पास होता है l वह पदों के संबंध में कर्मचारी चयन आयोग को सूचना देता है l  उसके बाद विज्ञापन जारी किया जाता है l जो परीक्षाएं आयोजित कर भर्ती की प्रक्रिया को पूरी करवाते हैं l इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर आवेदन करते हैं और इसके बाद जो परीक्षाएं आयोजित होती है उसमें 2 पेपर होते हैं जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं l एक प्रश्न के लिए एक नंबर दिया जाता है l

इसके लिए 2 घंटे दिए जाते हैं और दूसरा पेपर जो होता है उसमें भी 100 प्रश्न पूछे जाते हैं l और उनके लिए भी एक प्रश्न का एक नंबर ही दिया जाता है और इसका भी समय 2 घंटे का ही होता है और इन पेपरों में हिंदी , इंग्लिश , गणित, सामान्य ज्ञान और रिजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं और जो युवक युवतियां एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास हो जाते हैं l वही ग्राम पंचायत सचिव बन जाते हैं l

पंचायत सचिव बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • पंचायत सचिव बनने के लिए हर राज्य की अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है l ये सभी योग्यताएं होनी चाहिए ग्राम सचिव बनने के लिए
  • आवेदक का 12 वीं पास होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है l
  • उसके साथ ही आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यलाय से स्नातक पास हो l
  • पंचायत सचिव बनने के लिए आयु सीमा कम से कम 20 साल होनी चाहिए  l
  • अधिकतम आयु सीमा 45 साल तक होनी चाहिए l
  • हर राज्य की तरफ से अलग-अलग शैक्षिक योग्यता में छूट दी गई है।

पंचायत सचिव बनने के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. मोबाइल नंबर l
  2.  ईमेल आईडी l
  3.  पहचान पत्र  l
  4. आधार कार्ड l
  5.  निवास प्रमाण पत्र l
  6.  जाति प्रमाण पत्र l
  7.  पासपोर्ट साइज फोटो l
  8.  आय प्रमाण पत्र l
  9.  प्लस टू की मार्कशीट l
  10.  ग्रेजुएशन की मार्कशीट l

पंचायत सचिव बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले हमें इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • उसके बाद पंचायत सचिव ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा l
  • आपके सामने एक फॉर्म आएगा उस फॉर्म में अपनी सारी जानकारियां सही तरीके से भर दें l
  • सारी जानकारियों को चेक करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें l
  • इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है l
  • आगे के लिए पीडीएफ को सेव कर कर रख ले l

पंचायत सचिव का वेतन मान कितना होता है

पंचायत सचिव का वेतनमान 25000 से 40000 के बीच होता है l जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकता है  l अगर आप भी पंचायत सचिव बनने का सोच रहे हैं तो आप इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं l अगर आप सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं l

पंचायत सचिव के लिए आवेदन शुल्क

पंचायत सचिव भर्ती के लिए जो 5400 पद है उन के अनुसार आवेदन शुल्क से संबंध निम्नलिखित जानकारी है l

  • एससी एसटी के लिए  नि:शुल्क l
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए  निशुल्क l
  • सामान्य वर्ग के लिए  निशुल्क l
  • महिलाओं के लिए  निशुल्क l
  • दिव्यांग के लिए  निशुल्क l

संक्षिप्त परिचय

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पंचायती राज विभाग में बंपर भर्ती पसंद आया होगा हमने पंचायत सचिव भर्ती के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको दी है lहमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद l

लाभदायक पोस्ट पढ़ें


Important Links

WTechni HomeClick Here
Other postsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment