नए साल की शायरी 2022 – Happy New Year Shayari in Hindi

2020 का साल हमसे जुदा हो रही है और नया साल हमारे सामने आने को है समझ लीजिये आ ही चूका है. हम अपने जिंदगी के एक और बेहतरीन साल की तरफ बढ़ रहे हैं.  हम सभी चाहते हैं की जो साल हमसे विदा हो चूका है और इसमें जो अच्छा या बुरा हुआ है एक अच्छे कल की कामना करते हैं. इसीलिए आज हमने आपके लिए नए साल की शायरी – Happy New Year Shayari 2022 का कलेक्शन लाया है.

जीवन की कठिनाइयों का सामना करते हुए इस पार पाते हुए अपने भविष्य को सवारने के लिए मेहनत करते हैं. ये हर कोई करता है चाहे आमिर हो या गरीब बड़ा हो या छोटा हर किसी को एक खुशहाल भविष्य की कामना होती है. इसी भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए नए साल की शुरुआत के साथ बेहतरीन बनाने के लिए लोगों की शुभकामना की इच्छा  रखते हैं.

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको इसी वजह से नए साल की शायरी 2022 के लिए एक कलेक्शन के रूप में तैयार की है जो बेशक आपको पसंद आएगी और जिसे आप शेयर करके  रिश्तेदारों और दोस्तों को विश कर सकते हैं. यह नया साल आपके जीवन की सबसे अच्छा समय होग. हम खुदा से दुआ करेंगे की यह साल आपके लिए बेहतरीन  गुजरे और बीते हुए सभी सालों से बेहतरीन साबित हों. यहाँ हम नए साल की शायरी के साथ नए साल की विशेष और कोट्स भी शेयर कर रहे हैं. जिनसे आप अपने सभी करीबी और पसंदीदा लोगों को नए साल की शुभकामना दे सकते हैं.

2022 नए साल की शायरी – Happy New Year Shayari in Hindi 2022

happy new year shayari in hindi

इस नए साल में हम खुदा से यही दुआ और फ़रियाद करेंगे की, आप इस नए साल में हर दिन सुखी वाली ज़िन्दगी बिताओ और  पूरी हो. लेकिन खुदा हमारी दुआ तभी पूरा करेगा जब हम अच्छे होंगे और लोगों के लिए दुआ करेंगे और उनसे अच्छा सुलूक करेंगे और बुराई से दूर रहेंगे. 2022 में हम खुद को एक बेहतर और अच्छा इंसान बनाने की कसम खाएंगे. इस नए साल में हमे ढेर सरे अच्छे पल दिखाए और हर किसी को जिंदगी शुरू करने का एक और मौका दे.

नया साल मुबारक शायरी 2022

कुछ खुशियां कुछ गम देकर टाल गया,
जीवन का एक और हसीं साल गया.

नए साल की दिन के साथ,
आपकी जिंदगी भी खुशियों से भर जाए.
नया साल आपको और आपके समस्त
परिवार को बहुत मुबारक हो.

मुझे तेरे सपनों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए न्योछावर कर दूँ.
करूँ बस मैं आपसे मोहब्बत इतनी,
और अपना ये साल आपके नाम कर दूं.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

सोचा किसी ख़ास से बात करे,
अपने किसी अपने को याद करें.
किया जो निर्णय नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न आरम्भ आप से करें.

सज रही हैं खुशियों की महफ़िल,
सज रहे समाज हैं हो ये खुशहाल.
सलामत रहे आपकी पूरी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।

हर वर्ष आता हैं,
हर वर्ष जाता हैं,
इस वर्ष आपको,
वो सभी मिल जाए,
जो आपका जी चाहता हैं.

पहली मुलाकात में ये ऐसा हुआ अहसास,
उनके मुहब्बत के दो शब्द थे बहुत खास.
आखिरी मुलाकात में कुछ कहना ही था उनसे,
हम सोचते ही रह गए की गुजर गया साल.

नया वर्ष, नयी सुबह चलो मनाएं मिलकर एक साथ,
हैं यह नया साल का त्यौहार की दुआ करे सदा रहे हम साथ-साथ.

Happy New Year Shayari 2022

फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी पनाह में,
हर कदम में मिले खुशी की खुमार आपको,
ये ख़ास देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको.

बीते वर्ष को विदा इस कदर करते हैं,
जो कभी नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं,
नये वर्ष के आने की खुशिया तो सब मिलके मानते है,
हम इस बार बीत गए वर्ष के यादों की ख़ुशी मनाते हैं.

ये वर्ष आपके लिए खुशियों का नगर हो,
क्या बखूबी हो हर एक खुशी आपकी अगर हो.
हर रात फुर्सत के नए गीत सुनाए,
लम्हों के लबों पे भी शबनम का असर हो.

ऐ दिल तू खुश क्यों होता हैं.
सिर्फ ये वर्ष बदला हैं, लोग नहीं.

बीत गया जो वर्ष भूल जाए.
इस नए वर्ष को गले लगाए।।
करते हैं हम दुआ रब से दुआ कर के,
इस वर्ष आपके पूरे हो जाए।।

बिन बुलाए भी जाने को जहाँ जी चाहता हैं.
वो चौखट है, तेरी माँ जहाँ यह बेटा सुकून पाता हैं.

भूल जाएँ बीते हुए कल को,
दिन में बसा लो अपने आने वाले कल को,
मुस्कुराओ और खुश रहो चाहे जो भी हो,
हर पल खुशियाँ लेकर आएगा आपका आने वाला कल.

नया साल की शायरी 2022

फूल खिलेंगे हर बाग़ में, खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें साथ रह जाएँगी,
आओ मिल कर खुशियां मनाये आने वाले साल का हँसी खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत गाएगी।

कुछ इस तरह से नया साल 2022 की शुरुआत होगी,
खवाहिश अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर दुःख की कोई बात होगी,
क्योंकि नए वर्ष में खुशियों की बरसात होगी।।
इस नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।

अपने दिल पर ये लिख लो कि हर दिन,
यही साल का सबसे अच्छा दिन हैं.

ये शायरी नहीं एक दुआओं भरा पन्ना हैं,
आपको नया साल की ढेर साड़ी मुबारकबाद हो, ये मेरी ख्वाहिश हैं.
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामाएं।

आखों में कोई आंसू नहीं.
दिल में कोई डर नहीं.
ना आंसू ना डर.
मेरे प्यारे दोस्त,
आपको मेरे दिल से हैप्पी न्यू ईयर

माँ को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ.
उपहार दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ.
मेरी पूरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा.
आप पर मैं अपनी पूरी जिंदगी ही वार दूँ.

Happy New Year in Advance Shayari

शेर कभी भी छुप कर अपना शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी भी सामने से खुल कर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल की शुभकामना देने के लिए,
नए साल का इंतजार नहीं करते।

कभी-कभी हँसाती हैं तो कभी रुलाती हैं.
ये जिंदगी हमें न जाने कितने रंग दिखाती हैं.
हँसते है तो भी आँखों में आंसू आ जाती हैं.
ना जाने ये किस तरह की यादें हैं,
जो दिल मे छप जाती हैं,
दुआ करते हैं इस नए साल के शुभ अवसर पर,
मेरे दोस्तों के होंठों पर सदा मुस्कान रहे.
क्योंकि उन की हर मुस्कान हमें खुशी दे जाती हैं.

भवरें झूमेंगे जब तक हर फूल की डाल पर,
देता रहूँगा विशेष और दुआऐं तुम्हे हर नए साल पर.

हम अपने से बड़ों को आप,
और छोटे को प्यार से तुम कहते है,
नया साल की मुबारकबाद हो,
हम सभी से ये बात कहते है.

Happy New Year 2022 की शायरी

दुआ है की कामयाबी की हर बुलंदी आपके नाम होगा,
आपकी हर कामयाबी पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से डट कर मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की एक दिन समय भी आपका गुलाम होगा।

नया साल आ चूका हैं, सोचता हूँ कुछ उपहार दूँ.
जो खुद ही फूल हो, उसे क्या फूल दूँ.

तुम जियो लाखों-हज़ारों साल,
दिल से बस यही विश निकले,
दूर मैं रहूं उस समय से पहले,
जब जिस्म से आत्मा निकले.

नया साल ये लाये सुख बारम्बार अपार,
नया साल बेशुमार मुबारक हो आपको बार-बार।

ना कोई गम का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि ये नया साल सब को रास आए.

मुझे आपके ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को मैं उनके लिए निसार कर दूँ,
करूँ प्यार मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये नया साल तेरे नाम कर दूँ।

ऐ जाता हुआ साल तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।

2022 का नया साल की शायरी

उदास पलों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी कश्ती अपना संभालें रखना,
किसी की जीवन की खुशी हो तूम,
बस यही सोच आप अपना ख्याल रखना।
हैप्पी न्यू ईयर.

अभी कुछ बातें तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती दिन से कुछ रौशनी बाकी हैं.
हमे यकीन हैं कि कुछ खोजता हुआ वो आएगा जरुर,
अभी वो बुलंदिया और वो उम्मीदें बाकी हैं.

कभी मुस्कुराती है तो कभी रूलाती हैं,
ये जीवन भी न जाने कितने रंग दिखाती है,
मुस्कुराते है तो भी आँखों में नमी आ जाती हैं,
ना जाने ये कैसी लम्हे है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते है इस नए वर्ष के  मौके पर,
मेरे दोस्तों के होंठों पर सदा मुस्कान रहे,
क्योंकि उन की हर मुस्कान हमें खुशी देती हैं।

नये साल का करो स्वैग से स्वागत,
पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नए रास्ते पर.

हैप्पी न्यू ईयर शायरी कोट्स मैसेजस 2022

मुबारकबाद हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस वर्ष तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये,
बस ये विश है हमारी,
जो तूम चाहो वो तुम्हें मिल जाये.

कोई हार जाता है, कोई जीत जाता है,
ये साल भी आखिर बीत जाता है.

कुछ इस तरह से नए साल 2022 की शुरूआती होगी,
चाहत अपनों की सभी के साथ होगी,
न फिर कोई दुःख की कोई बात होगी,
क्योंकि नए वर्ष में खुशियों की बरसात होगी।

इस नए साल ढेर सारी खुशियों की बरसात हों,
प्यार भरे दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
रंजिशें नफरतें सभी मिट जाये हमेशा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी मुहब्बत हों.

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
सब परेशानियों और ग़मों को भुला दो,
एक नयी जिंदगी की शुरूआत करो,
नयी उम्मीदों से भरा हुआ सागर हैं,
चलो अब मिलकर कुछ अच्छा काम करो।

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया हैं।।
नववर्ष की महकी हुई बहारों की खुशबू लाया हैं।।

Naya Saal Ki Shayari Hindi 2022

हर साल कुछ देकर के जाता हैं।
हर नया साल कुछ लेकर  के जाता हैं।
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाए।।

जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गए सारे त्यौहार ….
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2022 का नया साल,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं”

ऐ जाते बरस तुझको सौंपा खुदा को,
मुबारक हो नया साल सब को।

अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे।

2021 GoodBye Shayari in Hindi (अलविदा शायरी)

बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते है.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया साल,
हमने आपको एडवांस में पैगाम भेजा है.

नव वर्ष आए बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

हर वर्ष आता है,
हर वर्ष जाता है,
इस वर्ष आपको वो सब मिले,
जो आपका मन चाहता हैं.

जरा सा हंस देना न्यू ईयर से पहले,
हर गम को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो किसने आपका दिल दुखाया है,
सबको माफ कर देना नए साल से पहले,
क्या पता फिर मौका मिले ना मिले,
इसलिए मन को साफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले,
कही ये शायरी हमसे पहले कोई आपको ना भेज दे,
इसलिए नए साल की शुभकामनाएं,
न्यू ईयर से पहले.

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
दिन गये हफ्ते गये और गये ये साल,
आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल.

कुछ सुख और कुछ गम देकर टल गया,
ज़िन्दगी का एक और सुनहरा साल निकल गया.

नए साल की चिट्ठी खोलने से पहले आपको मेरा नमस्ते,
आपकी ऊँगली में अंगूठी, अंगूठी में है नगीना,
चिड़ियों की जिंदगी है पेड़ो की डाल पर,
नई ईयर मुबारक हो इस ग्रीटिंग कार्ड पर.

पुराना साल गया नवाबों की तरह,
नया साल आया है गुलाबों की तरह.

नए साल की शायरी 2022

ये साल भी गम दे कर चला गया,
हम से मिले बिना दिसंबर चला गया,
आज एक और वर्ष बीत गया उसके बिना ,
जिसके साथ होते थे जमाने मेरे।

जब तक आप को ना देखूं,
मेरे दिल को चैन ना आएगा,
आप बिन तो जिंदगी में हमारी,
नया ईयर का ख्याल भी नहीं आएगा।

नव वर्ष की आने वाली हर संध्या सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग ही मकाम हो,
करेंगे प्यार तुमसे सुबह शाम।

भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल।

Happy New Year Wishes and Quotes in Hindi

सदा दूर रहो दुखों की परछाइयों से,
सामना ना हो आपका तन्हाईयों से,
हर खवाहिश हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही विश  है दिल की गहराइयों से।

नव वर्ष में नयी पहल हो,
आने वाला ऐसा लम्हा हो,
मुश्किल रास्ता तुम्हारी आसान हो,
उलझी जा रही जो तुम्हारी पहेली,
इस नए ईयर में,
उसका भी सुनदर हल हो.

हर वर्ष कुछ दे कर जाता है,
हर नया वर्ष कुछ ले कर आता है,
चलो इस नए वर्ष में हम कुछ अच्छा करके दिखाये.
हैप्पी न्यू ईयर 2022

नए साल में फूल ढ़ेरों खिलाने है,
रूठे हुए सभी दोस्तों को मनाने है,
बंद आँखों में जो चूब रहे है अश्कों की तरह,
आँखों को खोल कर आँसू सारे गिराने हैं.

नव वर्ष का उगता सूरज,
आपकी जीवन में खिलता नया फूल हो,
मिले हमेशा साथ आपके अपनों का,
खुशनुमा आपका हर लम्हा हो,
सफलता उसी के साथ हो,
रहे गए जो बाकी अधूरे खवाब,
पिछले बरस में,
पुरे हो जाये सब इस नए वर्ष में.

पुराना वर्ष सब से हो रहा है दूर,
क्या करे यही है प्रकृति का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर दुखी ना हो तूम,
करो खुशियों के साथ नए वर्ष को मंजूर।

सोचा की कभी किसी अपने से बात करें,
अपनी किसी खास इंसान को याद करें,
किया जो फैसला नव वर्ष की शुभकामनाएं देने का,
मन ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करें।

दुःख रहे आपसे कोसों दूर,
कामयाबी और खुशियाँ मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी ख्वाहिशें,
आने वाले नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएँ।

Happy New Year 2022 Wishes Shayari in Hindi

हम आपके दिल के कोने में रहते है,
सारे गमों-दर्द आपके सहते है,
कोई हमसे पहले इच्छा न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी नव वर्ष कहते है.

सूर्य की तरफ चमकती रहे आपकी जिंदगी,
और स्टार्स की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
इन ही ढेर दुआओं के साथ आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

इस नाते को यू ही बनाये रखना,
दिल में खुशियों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का,
बस ऐसा ही साथ अगले साल 2022 में भी बनाये रखना।

नयी सुबह नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कराहट के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ.

दुनिया ने किए हमपे बहुत जुल्म-ओ-सितम,
खुदा की कसम ये साल भी हो गया खत्म।

आपके सारे दुखों को मेरी खुशियों से तोल दूँ,
अपने सारी खुशियां आपके सामने खोल दूँ,
कोई हमसे पहले न बोल दें,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी नया साल 2022 बोल दूँ।

नया साल 2022 मुबारक हो शायरी

इस वर्ष जीवन में रहे खुशियों का धमाल,
धन की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो और ठीक रहे सदा आपका हाल,
दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल।

इस नए वर्ष में जो तूम चाहो वो आपका हो,
हर दिन बेहतरीन और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे दोस्त सदा आपके कदम,
ढेर सारा मुबारक हो नया साल तहे दिल से तुझे मेरे यार.

दिल से निकली विश है हमारी,
जिंदगी में मिले आपको ढेर सारी खुशियाँ सारी,
दुःख न दे खुदा आपको कभी,
चाहे एक खुशी घटा दे हमारी,
हैप्पी न्यू ईयर 2022.

संक्षेप में

हम  उम्मीद करते हैं की आपको ये 2022 नए साल की शायरी – Happy New Year Shayari in Hindi जरूर पसंद आयी होगी। हमने इस पोस्ट के माध्यम से हमने बेहतरीन कलेक्शन की तैयार की है जो आपको हर तरह से नए साल की शुभकामना सन्देश अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प फेसबुक, ट्विटर, के जरिये भेज सकते हैं और शेयर करके सभी को विश कर सकते हैं.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment